रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर। मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी ने कल्याणपुर के बरसाइत पुर गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, सचिव अनुराधा सिंह ने बताया कि आज जब हमारा पूरा देश करोना वायरस से फैली महामारी से जूझ रहा है ! तो ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हर जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री पहुंचा सकें! इसके लिए फोन आने पर उन सभी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं! इस योजना में हमारे समस्त संस्था के सदस्य बढ़कर सहयोग कर रहे हैं और हर स्थिति में राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं! जिससे जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए हम उनसे कहते हैं कि वह घर पर रहे हम उन तक खाद्य सामग्री पहुंचाते रहेंगे। इस योजना को सफल बनाने के लिए संस्था की सचिव अनुराधा सिंह ने अपने सदस्यों डॉ वारसी सिंह, अविनाश कुमार, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ जोगिंदर सिंह, डॉ संगीता सिंह चौहान आदि लोगों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment