रिपोर्ट- मंगल सिंग तोमर
कानपुर। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने निर्देशित करते हुए कहाकि आरक्षण के प्रेरणा बीपी मंडल की पुष्पतिथि पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अपने घर, गांव और बस्ती में उचित दूरी बनाते हुए परिवार सहित 13 अप्रैल को रात 8 बजे दीप प्रज्वलित करेंगे। उसके बाद समाजवादी पार्टी
के कार्यकर्ता अपने घर से ही सोशल डिस्टेंस बनाकर उनकी पुण्यतिथि मनाये। इस दौरान विरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हम यू जनसभा सभी कार्यकर्ता 13 अप्रैल को अपने साथियों के साथ घर पर दीप प्रज्वलित करेंगे और जरूरतमंदों को व असहाय
लोगों को खाने की सामग्री भी वितरित करेंगे और हम जनता से यही अपील भी करते हैं कि घर पर रहे और अपने हाथ हर 15 मिनट में साबुन से धोते भी रहे, क्योंकि जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सभीसपा कार्यकर्ता से कहा था कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में असहाय व जरूरतमंदों की मदद करें हम कार्यकर्ता उन्ही की राह पर चल रहे है और हम लोग से जो भी हो सकेगा वो हम करते रहंगे।
No comments:
Post a Comment