समजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवाला में कोरोना प्रतिरोधक दवाओं व मास्क का निशुल्क वितरण किया।साथ ही व्यापारियों व दुकानदारों से अपील की गई की इस वक़्त मुनाफे से ज़्यादा राष्ट्र सेवा की सोचें और किसी से कोरोना की दवा या मास्क के लिए गलत दाम न लें।शिविर में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा देश चिंतित है।व्यापारी,किसान, मज़दूर,युवा सब अपनी व अपने परिजनों की सलामती के लिए परेशान हैं। शिवाले में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच शिविर लगाकर निशुल्क कोरोना प्रतिरोधक दवा व मास्क बांटे गए।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना दस्तक दे चुका है।कोरोना के डर से खरीददार होली जैसे त्यौहार में भी बाज़ारों में आ नहीं रहे।कानपुर बड़ा औद्योगिक नगर है जहां बाहर से भी व्यापारी आता है।पर कोरोना की वजह से बाजार में खौफ है।होली के बावजूद दुकानदारों की बिक्री कम है क्योंकि लोग बाजार आने में डर रहे हैं।सरकार और सरकारी स्वास्थ विभाग का व्यवहार संवेदनहीन है।अस्पतालों में कोरोना के लिए कोई तैयारी नहीं है।लोग रामभरोसे जी रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हम समाजवादी अपना दायित्व निभा रहे हैं।दुकानदारों को भी दवा दी गईं ताकि वे अपने यहां आने वाले उपभोक्ताओं को दवा दे सकें।शिविर में 450 लोगों को दवा दी गई।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार खुद के कामों के प्रचार में व्यस्त है।अभिमन्यु गुप्ता व जितेंद्र जायसवाल के अलावा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,अभिषेक दृबे,राकेश अरोड़ा,करन साहनी,मो शारिक,मयंक सोनकर,पंकज वर्मा,विमल कश्यप,सौरव द्विवेदी आदि थे।
Friday, March 6, 2020
कोरोना : समाजवादियों का दवा व मास्क वितरण
समजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवाला में कोरोना प्रतिरोधक दवाओं व मास्क का निशुल्क वितरण किया।साथ ही व्यापारियों व दुकानदारों से अपील की गई की इस वक़्त मुनाफे से ज़्यादा राष्ट्र सेवा की सोचें और किसी से कोरोना की दवा या मास्क के लिए गलत दाम न लें।शिविर में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा देश चिंतित है।व्यापारी,किसान, मज़दूर,युवा सब अपनी व अपने परिजनों की सलामती के लिए परेशान हैं। शिवाले में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच शिविर लगाकर निशुल्क कोरोना प्रतिरोधक दवा व मास्क बांटे गए।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना दस्तक दे चुका है।कोरोना के डर से खरीददार होली जैसे त्यौहार में भी बाज़ारों में आ नहीं रहे।कानपुर बड़ा औद्योगिक नगर है जहां बाहर से भी व्यापारी आता है।पर कोरोना की वजह से बाजार में खौफ है।होली के बावजूद दुकानदारों की बिक्री कम है क्योंकि लोग बाजार आने में डर रहे हैं।सरकार और सरकारी स्वास्थ विभाग का व्यवहार संवेदनहीन है।अस्पतालों में कोरोना के लिए कोई तैयारी नहीं है।लोग रामभरोसे जी रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हम समाजवादी अपना दायित्व निभा रहे हैं।दुकानदारों को भी दवा दी गईं ताकि वे अपने यहां आने वाले उपभोक्ताओं को दवा दे सकें।शिविर में 450 लोगों को दवा दी गई।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार खुद के कामों के प्रचार में व्यस्त है।अभिमन्यु गुप्ता व जितेंद्र जायसवाल के अलावा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,अभिषेक दृबे,राकेश अरोड़ा,करन साहनी,मो शारिक,मयंक सोनकर,पंकज वर्मा,विमल कश्यप,सौरव द्विवेदी आदि थे।
कोरोना : समाजवादियों का दवा व मास्क वितरण
Reviewed by 1
on
March 06, 2020
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment