रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
फतेहपुर जनपद के अमौली विकाशखण्ड के ग्राम बबई के महामहेश्वर धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी में धार्मिक आयोजन शुरू हो रहा है।कार्यक्रम की तैयारिया चल रही है।जिसमे 16 फरवरी से 17 फरवरी तक अखण्ड पाठ, 17 फरवरी से 23 फरवरी दोपहर 2 से 5 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य श्रीराघव जी महाराज के द्वारा संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण सभी भक्तगण करेंगे।20 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रातः 6 से 12 बजे तक पंचकुण्डीय महायज्ञ का आयोजन रहेगा जिसमे प्रमुख यज्ञाचार्य श्री नारायण शास्त्री यज्ञ करायेगे। 23 फरवरी से 24 फरवरी तक सायं काल 8 बजे से रामलीला व 24 फरवरी को 21 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार,हवन,प्रसाद वितरण व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम मे संतो का भी आगमन हो रहा है।यह जानकारी आयोजक महेश शंकर शुक्ल ने दी।
No comments:
Post a Comment