रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
भूतो की लेके टोली, शिवजी चले हैं बारात, बैल पर होकर सवार, सज रहे भोलेबाबा निराले दुल्हे मे--महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गोविंद नगर की सड़कों से जब शिव बारात निकली तो लोगों के मुंह से न केवल भोलेनाथ की जय बल्कि भारत माता की जय के साथ सीएए के समर्थन में भी नारे गूंज रहे थे। शिव बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री गणपति बप्पा नवयुवक कमेटी गोविंद नगर के बैनर तले शिव बरात पूजा अर्चना के बाद ओमकारेश्वर मंदिर ब्लाक 10 गोविंद नगर से निकली ।नंदी पर सवार होकर भगवान शिव नगर भ्रमण पर निकले तो भक्ति और आस्था की भावना के साथ देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगी ।शिव बारात में भूत -पिशाच और देवता भी मगन होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे ।शिव के गणो का अद्भुत नृत्य लोगों को लुभा रहा था।शिव बारात मे ऊमा सिंह, रवि शंकर सिंह, हरि शंकर सिंह, धर्मेंद्र राय,प्रकाश वीर आर्य,नवीन पंडित,विकास दुबे, अनिल त्रिपाठी, सोनू शुक्ला, श्याम बाबू,राजेश श्रीवास्तव,रणविजय सिंह, मनोज पाल आदि बाराती बन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment