रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर। नव वर्ष 2020 आगमन पर उमंग मेडिकल स्टोर और सुस्सृत क्लीनिक कराची खाना सागर मार्केट माल रोड कानपुर में चाय और ब्रेड के साथ बिस्किट का वितरण किया। नगर में सुबह से कड़ाके की ठंड में चाय, बिस्किट और ब्रेड का वितरण शुरू हुआ। जिसमें क्षेत्र व आसपास सहित सैकड़ों राहगीरों ने ठंड में चाय पीकर कार्यों की सराहना की। इसके बाद भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों व बुजुर्गों को बैठा कर नाश्ता वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकाश ठाकुर, शैलेन्द्र गुप्ता, अस्फाक हाशमी, राघव चौहान, शुभम, शानू, सरदार जी, श्रवण, रघु आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment