नेशनल आवाज़ कानपुर। नव वर्ष के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी क्षेत्रीय कमेटी पुरवामीर द्वारा समस्त दुकानदारों के सहयोग से पुरवामीर चौराहे में स्थित श्री ब्रह्म देव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वह एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी। पुरवामीर के रहने वाले समाजसेवी शुभम सिंह चौहान ने बताया कि समस्त दुकानदार भाइयों की तरफ से व्यापार मंडल पुरवामीर कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है। नव वर्ष मंगल मिलन समारोह में हजारों की भीड़ इकट्ठी होती है जिसमें प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने सभी दुकानदारों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना नए वर्ष की बधाइयां दी। इसके साथ ही व्यापारियों को संगठित करने का मूलमंत्र भी बताया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद कुमार द्विवेदी, सुधेश शुक्ला, सुनील कुशवाहा, अंकित सिंह चौहान, अखिलेश अवस्थी, अमन चौहान, दुर्गेश शुक्ला, शिववीर सिंह, रणवीर सिंह कछवाह, सतीष कुमार, हरिलाल दिवाकर, मुकेश अवस्थी, सोनू कुमार सहित समस्त दुकानदार मौजूद रहे।
Wednesday, January 1, 2020
सरसौल : आदर्श व्यापार मंडल ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में कराया विशाल भंडारा।
सरसौल : आदर्श व्यापार मंडल ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में कराया विशाल भंडारा।
Reviewed by 1
on
January 01, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment