केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पीटीपीएस पनकी द्वारा कैम्प परिसर पनकी में देश का 71वां गणतंत्र दिवस दिनांक 26 जनवरी 2020 को बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर वी पी कटियार चीफ महाप्रबंधक पनकी द्वारा ध्वजारोहण व उप कमांडेंट ए के सिंह तथा सहा कमांडेंट/अग्नि वी पी यादव की अध्यक्षता में किया गया।
ध्वजारोहण के बाद इंस्पेक्टर अमरेश बहादुर ( परेड कमांडर ) द्वारा परेड को सलामी दिया गया। तथा मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उनके परिजनों तथा आए हुए मीडिया कर्मी, पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुए उनको तथा उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल बच्चों के साथ सीआईएसएफ के सभी जवानों/ बल सदस्यों द्वारा हिस्सा लिया गया
No comments:
Post a Comment