रिपोर्ट- लवकुश आर्या
सरसौल विकास खण्ड के उमरावखेड़ा गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर कमेटी ने गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया वहीं ध्वजारोहण के बाद लोगों ने राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष पिन्टू सिंह ने आये हुए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया की संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्व का सर्वोच्च संविधान तैयार किया। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था भारत का संविधान 2 साल ग्यारह महीना 18 दिन में बन कर तैयार किया गया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना नागरिक का मूल अधिकार है, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, शिक्षा का अधिकार, संविधान देश की परिस्थितियों को देखकर संविधान को विशद बनाया गया है। इस मौके पर पिन्टू सिंह लखन लाल पूर्व मजिस्ट्रेट, रूपा गौतमी रविकांत, नवल कुमार, रंजीत राव ,एकता बौद्ध, दीपक पासवान देशराज पासवान, नायाब अली, सलमान, शेखू कुरैशी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद होकर देश की आजादी का जश्न मनाया।
No comments:
Post a Comment