रिपोर्ट- शिवम सविता
नेशनल आवाज़ कानपुर नगर। शास्त्रों में सर्वविदित है कि कन्यादान महादान है, लेकिन यह पुण्य कार्य सब के नसीब में नहीं होता परंतु जब जब ऐसे कोई विशेष अवसर आते हैं तो शहर के प्रबुद्ध समाज सेवी गण आगे बढ़ चढ़कर तन मन धन से कन्यादान में सहयोग करते हैं। बर्रा 8 स्थित द प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एवं कन्यादान सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना के दूसरे वर्ष भी पूर्व की भांति पांच निर्धन व जरूरतमंद परिवारों के पांच जोड़े सामूहिक विवाह के लिए चयनित किये गए थे जिनका विवाह पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों एवं शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों के महंतों के आशीर्वाद से तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में कानपुर नगर निगम महापौर प्रमिला पांडे, ऑपरेशन विजय के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, प्रमोद त्रिपाठी सारेगामा, राहुल सिंह टी सीरीज, पुलकित शर्मा गायक(मुम्बई) पंडित मनोज तिवारी, कान्ति शरण निगम, सुरेश रतनानी, जय सिंह, ओमेंद्र सोनी, अवधेश वर्मा, राजेंद्र भट्ट, साजन सिंह, अभिषेक तिवारी, राजकुमार ओमर, आशीष द्विवेदी, प्रदीप तिवारी, निर्मल दीक्षित, प्रशांत मिश्रा, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे। निधि गुप्ता संग अभिषेक, दीपिका सिंह संग ओम प्रकाश, रोशनी कुमारी संग साकेत कुमार, साक्षी गुप्ता संग रविशंकर, रिंकी संग अजीत। वहीं संस्था के द्वारा अलमारी, बेड, गद्दा, रजाई, चादर, तकिया, बड़ा बक्सा, डिनर सेट, बर्तन, साड़ी, प्रेशर कुकर, फर्राटा पंखा, सिलेंडर, कुर्सी मेज सेट, नाक की कील आदि दिया गया।
No comments:
Post a Comment