रिपोर्ट- राजेन्द्र शास्त्री
नेशनल आवाज़ कानपुर। बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने महराजपुर के सुन्हैला चौकी का उद्धघाटन किया। कानपुर के पुलिस कप्तान अनन्त देव तिवारी ने महराजपुर के सुन्हैला चौकी का उद्धघाटन करते हुए क्षेत्रीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आम जनता के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है आप लोग बेझिझक पुलिस की सहायता ले सकते है चौबीसों घण्टो पुलिस आम जनता की सहायता के लिए त्तपर है।
अंनत देव तिवारी ने बताया कि ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों के भरपूर से सहयोग से सुन्हैला चौकी का निर्माण हुआ है एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने ग्राम प्रधान और सभी स्थानीय ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। मौके पर एसएसपी अनन्त देव तिवारी एस पी, प्रधुम्न सिंह, सीओ बतला बाल गंगाधर तिलक सन्तोष मूर्ति, महराजपुर एसओ मुकेश कुमार सोंलकी, एसआई राकेश बहादुर, एसआई योगेश कुमार, एसआई मुरलीधर पांडे, मनोज कुमार, प्रधान राजेश भारती, सुनील पाण्डे, रज्जन शुक्ल, रानू शुक्ला, शिव शंकर लाल, अरविंद कुमार, नकुल सिंह, शिवम सिंह गौर सहित सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment