रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज फतेहपुर। फतेहपुर के औग थाना क्षेत्र के छिवली के पास पीएनसी प्लांट के समीप कानपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें से बाइक सवार बाल बाल बचे और एक बड़ा हादसा टला दोनों युवक आवास विकास हंस पुरम नौबस्ता कानपुर के अमित सिंह पुत्र रविंद्र सिंह ,अजीत सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह कानपुर नगर आवास विकास हंस पुरम नौबस्ता के बताए जा रहे हैं जोकि कानपुर से फतेहपुर की ओर चौडगरा तक जाना था तभी बीच रास्ते में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें से बाइक ट्रक के नीचे फस गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा।
No comments:
Post a Comment