रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
फतेहपुर मलवा विकासखंड के ग्राम रेवाड़ी में 15 दिवसीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार आयोजन किया गया जनपद की टीमों ने इंट्री कराया इस टूर्नामेंट है का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य पिंटू सिंह गौतम ने फीता काटकर किया टूर्नामेन्ट का पहला लीग मैच 16 - 16 ओवरों का मैच गोपालगंज और रेवाड़ी खुर्द के बीच में हुआ रेवाड़ी खुर्द की टीम ने टॉस जीता और रेवाड़ी खुर्द टीम के कप्तान शमीर अहमद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया रेवाड़ी खुर्द टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज के रूप में स्वंय कप्तान शमीर और नाशिम ओपनिंग करने के लिए उतरे और और दोनों बाद दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं नहीं कर पाए और जल्दी-जल्दी दोनों बल्लेबाजों ने अपना बहुमूल्य विकेट है गवा दिया और रेवाड़ी खुर्द टीम के बल्लेबाजों ने ज्यादा कुछ नहीं किया और पूरी टीम 22 रन ही बनाकर सिमट गई जिसने पंकज ने 8 रन और नंदी ने 6 रन बनाकर अपनी टीम को 22 रनों तक पहुंचा दिया जवाब में मेहमान टीम गोपालगंज आसानी से सात विकटो से जीत हासिल कर ली जिसमें गोपालगंज टीम की तरफ से रवि ने 6और लूसी (कप्तान) 7 रन कालिस ने 10 रन बनाएं
मैन आफ द मैच का पुरस्कार गोपालगंज टीम के कप्तान लूसी को दिया गया जिसमें लूसी ने (3.3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट)चटकाए और अपनी टीम के लिए 7 रन बनाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रशांत पांडे, रजय सिंह पवन अग्निहोत्री पिंकू अग्निहोत्री,शैलेंद्र सिंह सुमंत सिंह गोलू,चंचल अग्निहोत्री चंदन बाजपेई रविकांत बाजपेई पीयूष दीक्षित जीतू मिश्रा राम जी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment