रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर। विकासखंड मलवा के रेवाड़ी में यूनिटी फ्रेंड ग्रुप द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन जिगनी और देवमई टीम के बीच में टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच 16-16 औवरो का खेला गया जिसमें जिगनी ने टॉस जीतकर पहले फिर्डिंग करने का निर्लय लिया देवमई टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज नारेंद्र और शुभम की जोड़ी कुछ नही सकी जिसमे नारेंद्र ने 20 गेंदों का सामना करके 2 छक्के और एक चौके लगाकर 21 रनो की पारी खेली और देवमई की टीम जिगनी की टीम के आगे 14.1 औवरो में 62 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी । देवमई की तरफ से शैलेन्द्र ने 7 रन सुशील ने 4 रन आलोक ने 6 रन बनाए जिगनी टीम की तरफ से बहुत ही गेंदबाजी और बिल्डिंग का भी नजारा देखने को मिला जिगनी की तरफ से सारिक ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट और नूर ने 4 औवरो में 11 रन देकर 4 विकेट तस्लीम ने 3 औवरो में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। जवाब में जिगनी की टीम की अच्छी शुरुआत रही और जिगनी की टीम मात्र (7.4) औवरो में ही 65 रनो में आपने 4 विकेट खोकर अपनी टीम को 6 विकटो से जीत दिलाई और जिगनी की तरफ से ओपनर बल्लेबाज महबूब ने नाबाद 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाए और नीरज ने (5) रन सारिक ने 9 गेंदों में 2 लगाकर नाबाद 18 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट जीत दिलाई और विजेता जिगनी की टीम के जीत के साथ खिलाड़ी सरीफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्राम प्रधान रेवाड़ी बुजुर्ग शिवअर्जुन वर्मा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके प्रमुख रूप से चंचल अग्निहोत्री,अजीत सैनी,सुमंत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राम जी, जीतू मिश्रा,चन्दन बाजपेई, पीयूष दीक्षित,रवि मिश्रा,जैकी,गोलू, रजय सिंह, महेंद्र अग्निहोत्री, प्रशान्त पाण्डेय,टिंकू तिवारी, अजय,सूरज,एवं समस्त ग्राम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment