रिपोर्ट- शिवम सविता
25 दिसंबर दिन बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर सोच फाउंडेशन द्वारा शहर के गोल चौराहा स्थित मलिन बस्ती में गर्म कपड़े व खाने की सामग्री फल मिठाई, समोसे, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था कर रही सोच फाउंडेशन की टीम अनुप्रिया पाण्डेय, सुप्रिया गुप्ता, स्वेता पाण्डेय, अदिति तिवारी, वंदना शाक्य, अंकिता सिंह, मानसी शिवम ने इस कार्यक्रम को बखूबी निभाया। सोच फाउंडेशन से अदिति तिवारी ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर एक पहल शुरू किया है कड़ाके की भीषण ठंड में मलिन बस्तियों में जाकर गरीबों व जरूरतमंद लोगों से मिलकर सर्दियों के कपड़े व जरूरत की चीजे वितरित की गई। इस अवसर पर सोच फाउंडेशन फतेहपुर की मधु साहू, रूखशार कुरैशी, नीता गुप्ता वंदना द्विवेदी व कर्नाटका की अनामिका सोनी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment