रिपोर्ट- शिवम सविता
पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की इसी साल जनाब योगी आदित्यनाथ जी से घोषणा करने की मांग को लेकर बेगमपुरवा ईदगाह मैदान मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में मानव श्रृंखला बनाकर किया शराब का विरोध। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर व उलेमा भी मानव श्रृंखला मे शामिल हुए वो हाथो मे तख्तियां लिये थे जिन पर ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करों, मुख्यमंत्री योगी जी शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दे, मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल रखें, प्रदेश सरकार व कानपुर नगर का प्रशासन शराब की दुकानें बंद करने का आदेश शीघ्र दे आदि नारे लिखे हुए थे। सैकड़ों की संख्या मे लोग शराब की दुकानें बंद करों बंद करों, योगी जी शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दो, मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल करों, सरकार की आमद मरहबा आदि ज़ोरदार नारे भी लगा रहे थे। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता हैं। मानव श्रंखला में इखलाक अहमद डेविड, कुतुबुद्दीन खान, जुनैद अंसारी सैय्यद शाबान, आज़म महमूद, नईम शेरु, रौनक अली, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment