रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
फूलबाग स्थित बाल भवन में हुनर का महायुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम में कानपुर के अलावा कई अन्य जिलों से आये बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों से जजो और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं हुनर के महायुद्ध के तत्वाधान में प्रमिला तिवारी की अध्यक्षता में बाल भवन फूलबाग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोहित सिंह, मोहित सिंह, राम सिंह, मुष्कान कालरा, दुस्सी ठाकुर, पत्रकार शिवम् सविता को प्रमिला तिवारी ने गौरव रत्न स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शाम रिजल्ट पर वहीं डाँस में प्राची झा पहले नम्बर और साधना मिश्रा दूसरे नम्बर पर रही, सिंगिंग में तान्या मिश्रा और दूसरे नम्बर पर विश्वा पॉल रही। 21000 हजार का ईनाम गोपाल जी को दिया गया जो आँखों से दिव्यांग थे। प्रमिला तिवारी ने बताया कि मुझे दिव्यांगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है और आगे भी करती रहूँगी।
No comments:
Post a Comment