रिपोर्ट- शिवम सविता
रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में लाजपत भवन मोतीझील में डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 3 प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का जजमेंट करने वह सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री शमिता सेट्टी, फिल्म अभिनेता आफताब शिवदसानी एवं डांस कानपुर डांस की ब्रांड एम्बेसडर सरोज खान व श्वेता सिंह राजपूत ने उचित निर्णय देकर प्रतियोगिता में प्रथम ₹25000, द्वितीय₹15000, तृतीय ₹10000 की चेक को पुरस्कार स्वरुप प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को भेट की। वही कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद सिंह महामंत्री दीप्ति सिंह ने शमिता सेट्टी, आफताब शिवदसानी, सरोज खान, श्वेता सिंह राजपूत को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री शमिता सेट्टी ने रजत श्री फाउण्डेशन के कार्यक्रम आयोजकों कि जमकर तारीफ की और कहा कि कानपुर की पहचान बदल रही है युवाओं को एक बड़ा मंच दिया जा रहा है। उनको उनके सुनहरे भविष्य के लिए। तो वही आफताब शिवदसानी ने कहा किकार्यक्रम आयोजक सीजन 3 कर रहे हैं। और हर बार बड़े-बड़े फिल्मी सितारे इस मंच पर आकर युवाओं को सम्मानित करते हैं यह बहुत बड़ी बात है। रजत श्री फाउण्डेशन फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है।वही कार्यक्रम में फिल्मी सितारों को देखकर दर्शकों का खुशी का ठिकाना नहीं था तालियों की गड़गड़ाहट से फिल्मी सितारों का स्वागत किया गया। मुख्य रुप से उपस्थित अरविंद सिंह, दीप्ती सिंह, प्रकाश शुक्ला, भावना अदलखा, नेहा जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment