रिपोर्ट- शिवम सविता
बिधनू थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में रहने वाले पप्पू सिंह प्राइवेट नौकरी करते है। उन्होंने बताया उनकी पत्नी रेणु नौबस्ता के एक अस्पताल में भर्ती है जिसको देखने के लिए सास केशव देवी (65) बेटे शुभम के साथ बाइक से अस्पताल जा रही थी। तभी शुक्ला पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों रोड पर गिर गए। ये देखते ही ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया और महिला को रौंदते हुए निकल गया। जिससे वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही शुभम को भी गंभीर चोंटे आ गई। राहगीरों ने दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौप दिया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिधनू एस.ओ. के अनुसार तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment