रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मोहम्मद अली पार्क में काजी ए शहर ने पौधा लगाकर प्रोग्राम का आगाज़ पर्यावरण को आक्सीजन देने के लियें संकल्प दिलाया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर के साथ काजी ए शहर मोहम्मदी अली पार्क पहुंचे जहां पूरी दुनियां मे गरीबों, मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत की सीख देने वाले मुख्तार ए कायनात हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० की यौम ए विलादत पर उनके पैगाम को आम करने के लिए पार्क मे 12 पौधे लगाए। काजी ए शहर आलम रज़ा खाँ नूरी व ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया। मुख्य रुप से उपस्थित इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आमिर खान पार्षद, शिब्बू अंसारी पार्षद, हाफिज़ मोहम्मद माज़ सलामी, हाफिज़ सैय्यद फैसल जाफरी, हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, एजाज़ रशीद, आदि थे।
No comments:
Post a Comment