रिपोर्ट- शिवम सविता
पीपीएन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के अंतर्गत झंडा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ वरुण मेहता बताया कि कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर मो जैद, द्वितीय स्थान पर वीरभद्र राय, तृतीय स्थान पर नीतेश रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने कहा कि भारतवर्ष में बगैर राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव के तरक्की संभव नहीं है। हम सबको मिल जुलकर भारत की तरक्की में सहभागिता करनी चाहिए। संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए भारत वर्ष की तरक्की में योगदान देने का संकल्प कराया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राकेश कुमार कटियार, सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव, बलराम, डॉ वरुण मेहता, लाल बहादुर, सुनील दिवाकर, सूर्यनारायण, सुनील पटेल, प्रदीप शुक्ला, अनूप निगम, शरद सविता आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment