रिपोर्ट- शिवम सविता
डीएवी कॉलेज की तत्वाधान में प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सैन्य अध्ययन विभाग द्वारा भारतीय सामुद्रिक हित चुनौतियां एवं विकल्प जैसे समसामयिक विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन डीबीएस कास्ट सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया किकार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित रक्षा विशेषज्ञ एवं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर हरि शरण ने अपने बीज वक्तव्य में कहा कि मानव विकास एवं सुरक्षा की दृष्टि कोण से 21 वीं शताब्दी का विशेष महत्व हैं। इस शताब्दी में आर्थिक सहयोग और साझेदारी के कारण देशों के मध्य म्यूचुअल इकोनॉमीक डिपेडेंस बढ़ता जा रहा है। इसी सामुद्रिक रास्ते से होने वाली व्यापारिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इकीसवीं शताब्दी को सामुद्रिक शताब्दी के रूप में भी देखा जा रहा है। मुख्य रुप से उपस्थित अभय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, निरंकार प्रसाद तिवारी, विनोद मोहन मिश्रा, डॉ रेनू दीक्षित, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment