रिपोर्ट- शिवम सविता
डीएवी महाविद्यालय कानपुर ने अपने गरिमामय 100 वर्ष (1919 से 2019) पूर्ण करने के उपलक्ष में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग द्वारा एक लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ अमित श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ से वैज्ञानिक डॉ देवेश शुक्ला आए और आपने जैव प्रौद्योगिकी के विषय में अभियांत्रिकी और तकनीकी के डाटा और तरीकों को जीवों और जीवन तंत्रों से संबंधित अध्ययन और समस्याओं के समाधान के लिए कैसे उपयोग किया जाता है। इस की जानकारी दी ।आप ने अवगत कराया कि इसका उपयोग चिकित्सा शास्त्र ,कृषि में ,जैवसुधार मे , ऊर्जा उत्पादन आदि जगहों पर हो रहा है। आपका स्वागत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र मोहन ने पौधा दे कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment