रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती सप्ताह के अंतर्गत पर प्रगति अकैडमी यशोदा नगर के छात्र छात्राओं ने बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू को केक काटकर याद किया व खूब धमाल किया। संस्थान के निदेशक विनीत शुक्ला ने बच्चों को खाने पीने का सामान वितरित कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उनको नेहरू जी के जीवन से अवगत कराया और इंसाफ की डगर पर हमेशा तत्पर रहने की सीख दी। सामाजिक कार्यकर्ता व अकैडमिक संरक्षक योगेन्द्र दुबे ने बताया कि बच्चों के अंदर किस तरह से पढ़ाई के साथ समाज के प्रति किस तरह का दायित्व होना चाहिए। इसको भी लेकर हम प्रयास करते रहते है की यहां से जब शिक्षा लेकर कही देश की सेवा में जाय तो लोगो के प्रति स्नेह के साथ समर्पित होकर कार्य करें। यही नेहरू जी को सच्ची श्रधांजली होगी। तदुपरांत सैकड़ो बच्चों ने कविता, कहानी, चुटकले व गीत गाने गाकर नृत्य करते हुवे एक दूसरे को बधाइयाँ दी। परिसर में मुख्य अथितियों में ज्ञानेंद्र दीक्षित,मनोज पटेल, गणेश शंकर शुक्ला, अमित शुक्ला, अमित सिंह, यसवंत गौतम,आयुष मिश्रा, आशुतोष ने भी बाल दिवस के अवसर पर यहां पर उपस्थित सैकड़ो बच्चों को बधाई दी व पुरुस्कार बांटे।
No comments:
Post a Comment