रिपोर्ट- शिवम सविता
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में बेगम पुरवा स्थित स्कॉलर पब्लिक स्कूल में बढ़ते हुए प्रदूषण से बचाव के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चों को मास्क वितरण किए गए। जानकारी देते हुए प्रदेश महिला सभा सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि कानपुर विश्व का सबसे गंदा शहर जहां घोषित हुआ है। तो वही बढ़ते हुए प्रदूषण से बच्चों को बीमारियों के खतरे बढ़ते जा रहे हैं। जिसके लिए आज सबसे पहले प्रातः काल मलिन बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों को मास्क वितरण किए गए। तथा इसके उपरांत बेगम पुरवा स्कॉलर पब्लिक स्कूल में बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए बच्चों को मासिक वितरण किए गए बढ़ते प्रदूषण के कारण नन्हे-मुन्ने बच्चों को बीमारियों के खतरे बढ़ जाते हैं। जिसके लिए आज बच्चों के बीच मास्क वितरण किया गया है। मुस्लिम क्षेत्रों में जिस प्रकार से संक्रामक बीमारियां पनपती हैं उसके कारण बच्चों को खतरा और भी बढ़ जाता है। इस समय हम सभी को बच्चों के लिए सोचने की जरूरत हैं। क्योंकि बच्चों में खुदा दिखता है। अगर हमारी जागरूकता से बच्चों की जान बच सकती है तो हम सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। नगर निगम को भी इस समय गली चौराहे सड़कों पर कूड़े की सफाई करवानी चाहिए जिससे गंदगी उत्पन्न ना हो और गंदगी नहीं होगी तो मच्छरों को भी दूर किया जा सकता है। नगर निगम को चाहिए कि दवा का छिड़काव शहर के 110 वार्डों में करवाना चाहिए जिससे आम जनता की जान को बचाया जा सके। और यह एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी भी है। तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू जैसी बीमारी भी कानपुर शहर में पनप रही है इससे बचाव के लिए बच्चों को बताया कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने और बदन को ढक कर रखें। रखे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं ऐसे पानी स्थिर ना होने दें। बीमारी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से इलाज जरूर कराएं। मुख्य रुप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हासन सोलंकी, संतोष यादव ,अजमेरी सिद्दीकी ,फ़हद अंसारी ,सलमान भाई ,डब्लू, इमरान अंसारी, एजाज़ शाह, उमेश वर्मा, शमशाद अंसारी, ताहा मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment