रिपोर्ट- शिवम सविता
भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क स्थित भारतीय संविधान दिवस के पावन पर्व के अवसर पर विशाल अंबेडकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलकियत सिंह बहल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय बामसेफ रहे। मुख्य वक्ता सुवचन राम प्रधान सचिव आयकर विभाग प्रयागराज नेभारतीय संविधान दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रकट किए और कहा कि भारत के सविधान ऐसा सविधान है जिसमें सभी के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए कानून है। भारतीय संविधान में अगर अपराध कोई व्यक्ति करता है तोउसके लिए कानून के मुताबिक धाराएं बनी हुई है और उन धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही होती है। धनीराम पैंथर ने कहा कि भारतीय संविधान को 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनाया गया है। संविधान में सुरक्षित रखने के लिए मौलिक अधिकार दिए गए हैं और मौलिक अधिकारों का कोई हनन ना सके उसके लिए संविधान में विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है। आए हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने संविधान दिवस पर अपने-अपने विचार अपने अपने शब्दों में प्रकट किए। मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम पैंथर, प्रेमी जी बौद्ध, श्रवण कुमार, मौलाना कूदूस्स, हरविंदर सिंह लॉर्ड आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment