ब्यूरो रिपोर्ट
सहज मार्ग के ध्यानगुरू आशीष सिंह के सद्प्रयासों और पूज्य कमलेश डी पटेल दाजी जी की पावन छत्रछाया में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कान्हावनम् में 540 बेड आयुष अस्पताल की आधारशिला रखी। ध्यान गुरु आशीष सिंह ने बताया कि यह चिक साले नवीनतम अनुसंधानआधुनिक चिकित्सा विधि के साथ न्यूनतम सेवाराम सेवा राशि में सेवाए देगा। परम पूज्य दादी जी श्री महाराज की उपस्थिति में संपन्न भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल सकती मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। गुरु आशीष सिंह ने बताया कि इस हॉस्पिटल में हार्टफुलनेस मेडीटेशन की निशुल्क सुविधा जन सामान्य के लिए उपलब्ध रहेगी ताकि तनाव डिप्रेशन एन्जाइटी से पीड़ित दोगी जीवन भर के लिए स्वस्थ हो सकता है। इस अवसर पर अमेरिका से पधारे ध्यान आचार्य संजय सहगल, मौलिक पारुल, गंगाधर राव गैंन्जेज, श्रीनिवासन बंडारू, कन्नन और ट्रस्ट के संयुक्त सचिव वमशी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment