ब्यूरो रिपोर्ट
नर्वल तहसील के ग्राम नर्वल के गणेश सेवा आश्रम के मा काली मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष तृतीय दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि महोत्सव विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
जिसमे आचार्य शंकर पंडित जी , ग्रीश पंडित जी द्वारा आरती और पूजन श्री रामविलास अवस्थी जी अपनी धर्म पत्नी जी के साथ बहुत सुंदर तरह से पूजन को विश्राम दिया गया !
मां काली मंदिर प्रांगण में पंचम दिवस में विशाल जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश की मशहूर जानी मानी कमेटी शैफाली जागरण कमेटी के साथ बहुत सुंदर झांकिया प्रस्तुत की गयी
मंदिर प्रांगण में जागरण झांकिया देखने के लिए नर्वल ग्राम वासी हजारो की तादात में और नर्वल के आस पास के गावँ के लोगो ने इन सुंदर झांकिया देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी और इस कार्यक्रम को और विशाल कार्यक्रम बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर तन मन धन से सहयोग किया! इस कार्यक्रम में कोई भी बाधा ना आये इसमें नर्वल थानाअध्यक्ष श्री राम औतार जी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे! इस कार्यक्रम को और भी विशाल बनाने के मा काली मंदिर और माँ रावल मंदिर की कमेटी ने बहुत ही सुंदर तरह सहयोग किया।
जागरण कमेटी की तरह से झांकिया, राधा रानी , फूलो की होली, मा काली तांडव आरती, भोले भस्म आरती आदि झांकिया प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित , सुदीप शिवहरे (टाइगर), सुरेंद्र अवस्थी जी, वीरेंद्र अवस्थी जी, फूल सिंह यादव ( प्रधान नर्वल), जय पाल यादव, नंद किशोर शुक्ल , राजेन्द्र भाई जी, सावले सोनकर ( जिला पंचायत सदस्य) संजय निगम, पप्पू गुप्ता, अनुज साहू आदि कमेटी एवम ग्राम वासी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment