रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के तत्वाधान में संगीत विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ साधना सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि गायक पंडित विनोद द्विवेदी द्वारा भारतीय संगीत की ध्रुपद धमार चतुरंग एवं त्रिवट विषय पर प्रदर्शन एवं व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ संगीता श्रीवास्तव ने उक्त कार्यक्रम के विषय में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और इस कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी सांस्कृतिक धरोहर ध्रुपद धमार चतुरंग त्रिवट राग माला आदि का परिचय संगीत की छात्र छात्राओं को प्राप्त हो सके। इस दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक है। कार्यक्रम का संचालन डॉ गणेश प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ अर्चना वर्मा, डॉ अर्चना दीक्षित, संगीत, शालिनी त्रिपाठी, डॉ रुचि मिता पांडे, अलका सिंह, मीरा निगम आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment