रिपोर्ट- शिवम सविता
दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एनीमिया की जांच एवं विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। छत्रपति शाहूजी महाराज के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस स्वास्थ्य शिविर में लीलामणि अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ महेंद्र सरावगी व उनके सहयोगी चिकित्सक डॉ रूपा सिंह, डॉ फरजाना, डॉ राजू अग्रवाल एवं डॉ जया गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। डॉ साधना सिंह प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता अग्रवाल ने किया ।डॉ सिंह ने छात्राओं को बताया की संतुलित एवं पर्याप्त आहार एक खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन का एक महत्वपूर्ण कदम है। संतुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट ,विटामिंस, मिनरल्स सभी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अति महत्वपूर्ण है। इससे छात्रों में ध्यान केंद्रित करने वह पढ़ने में मदद मिलती है ।इस कार्यक्रम में एनएसएस की छात्राएं कुमारी रूपल श्रीवास्तव ,कुमारो प्रतीक्षा सोनकर ,कुमारी निक्की सविता का विशेष योगदान रहा ।उपयुक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ताओ डॉ अर्चना वर्मा मुख्य कुलानुशासक डॉ नीता शुक्ला ,डॉ निवेदिता टंडन, डॉ सुमन सिंह, आशा रानी, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ रचना प्रकाश, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉअर्चना दीक्षित ,डॉ शशि अग्रवाल, डॉ अमिता श्रीवास्तव ,डॉ ज्योति सिंह जादौन का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment