कानपुर। यूथ विलर्स हमारे शहर के युवाओं की एक ऐसी संस्था है जो सभी तरह के कार्यक्रमो में वालंटियर सहयोग करती है तथा हर प्रकार के सामाजिक कार्य में भी अपना योगदान प्रदान करती है।
बुधवार को यूथ विलर्स के सदस्यों ने के-ब्लॉक किदवई नगर स्थित व्रद्ध आश्रम में जाकर 500 दियों का प्रज्वलन किया तथा व्रद्ध जनों को कपड़े व मिठाई भी बांटी और यही यूथ विलर्स के कुछ अन्य सदस्यों ने राजीव विहार मछरिया स्थित सुभाष चिल्ड्रेन होम अनाथलय में जाकर बच्चों के साथ खुशियां मनाई और उनको कपड़े, मिठाई पटाखें वितरित किये। दिवाली केेके पर्व पर तोहफे पाकर अनाथलय के बच्चे काफी खुश दिखे तो वहीं व्रद्ध आश्रम के व्रद्ध जनों ने टीम के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया और यही प्रार्थना की यूथ विलर्स से प्रेरित होकर शहर के अन्य लोग भी जरूरतमन्दों की मदद को आगे बढ़े जिससे किसी को कभी भी अपने परिवार की कमी महसूस न हो।
No comments:
Post a Comment