रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
जनपद फतेहपुर के मलवां विकास खण्ड के ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग में आयोजित नव युवक जागरण रामलीला कमेटी के द्वारा दो दिवसीय विशाल रामलीला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलामंत्री शैलेन्द्र सिंह बबलू जी ने प्रथम दिन सबसे पहले भगवान राम लखन जी की आरती करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किया रामलीला देखने के लिए आस पास रेवाड़ी क्षेत्र के ग्राम रामपुर लक्ष्मणपुर, इब्राहिमपुर,सैरपुर, देवमई,बड़ौड़ी, कल्याणपुर, मौहर, गुगौली आदि गाँव के लोगो ने रामलीला का आनंद लिया और वही पर रामलीला में प्रेदेश के विख्यात करकारो ने अपनी कला को दिखाया और कानपुर महानगर की विख्यात राम जी गोपाल जी जागरण पार्टी के द्वारा अदभुत झांकिया प्रस्तुत की गई इस मौके पर भाजपा अश्वनी तिवारी,नवीन शुक्ला (प्रीतू),अजीत सैनी , शिवेन्द्र सिंह राजावत, प्रशांत पाण्डे, रवि मिश्रा,पीयूष दीक्षित,रजय सिंह,शीलू, नीलू,गोलू, अमित विकास, तन्नू,प्रशांत सैनी, विकास त्रिवेदी,राजेन्द्र प्रजापति, जीतू मिश्रा,महेंद्र अग्निहोत्री,आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment