ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तिलकनगर निवासी एक सास-ससुर को दबंग बहू ने परेशान व प्रताडित करके घर से बाहर निकाल दिया। उम्र से इस पडाव में दोनों बुजुर्ग अपने आशियाना को पाने व बहू से बचाव के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे है, लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक राममोहन सिंह 72 पत्नी मीना सिंह 70 के साथ अपने घर 7/ 17 तिलकनगर में रहते थे। इनके साथ पुत्र अनुराग सिंह पत्नी अंजली सिंह व दो बच्चे भी रहते थे। उम्र के इस आखिरी पडाव में दोनों बुजुर्ग परिवार के साथ खुश थे सबकुछ सामान्य चल रहा था। तभी बहू अंजली सिंह की प्राइमरी में नौकरी आ गयी और वह शिक्षिका बन गयी। शिक्षिका बनते ही उनका व्यवहार अचानक बदलने लगा और वे सास-ससुर को लेकर पति से उलझने लगी। आये दिन झगडा होने लगा। स्थिति यह हो गयी कि पति अनुराग सिंह भी अपनी प्राइवेट नौकरी छोडकर पत्नी का सहयोग करने लगे जिससे उनको परेशानी न हो, लेकिन दबंग बहू ने प्रताडित करने की सीमा को बढा दिया, बहू अंजली लगातार सास-ससूर से घर नाम करने का दवाब बनाने लगी, लेकिन ससुर राममोहन सिंह ने जीवित रहते घर बहू को देने से मना कर दिया, जिससे बहू ने प्रतिदिन झगडा चालू कर दिया। रोजमर्रा से परेशान ससुर ने बहू और बेटे से घर खाली करने के लिए कहा। इतना कहते हुए बहू ने उग्र रूप धारण करके पिछले दिनों जमकर नगनाच मचाया और घर की कई मूल्यवान चीजे तोड दी और सास-ससुर पर प्रताडना का आरोप भी लगाने लगी। परेशान बूढे पति-पत्नी अब अपने ही घर से बेघर जैसा जीवन जीने को विवश है। अपनी व्यथा की अप्लीकेशन लेकर घर खाली कराने व बहू से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। लेकिन उनके राहत कब मिलेगी यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है। हालांकि अधिकारियों ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए एसपी पश्चिम को जांच के आदेश दिये है।
No comments:
Post a Comment