ब्यूरो रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बुधवार को भाजपाइयों ने बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उनकी जीवनी पर चर्चा कर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया। भाजपाइयों ने गोविंद नगर स्थित आदर्श चौराहा पर स्थापित सरदार भगत सिंह की प्रतिमा व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसंघ की स्थापना के समय वे इसके प्रथम महासचिव बने ।वे लगातार लगभग 16 साल तक जनसंघ के महासचिव बने रहे ।उनकी कार्यक्षमता और परिपूर्णता के गुणों से प्रभावित होकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहा करते थे कि "यदि मेरे पास दो दीनदयाल हो तो मैं भारत का राजनीतिक चेहरा बदल सकता हूं"। पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक थे ।उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानव दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनका मानना था कि जब तक समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नहीं आ जाती तब तक हम एक मजबूत राष्ट्र व समाज की संकल्पना नहीं कर सकते । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व उप सभापति नवीन पंडित, जिला उपाध्यक्ष संदीपन अवस्थी,मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, अनिता दीक्षित, मार्शल गुप्ता, संजीव दीक्षित, सुरेन्द्र कुमार गेरा, रवि शंकर सिंह ,शम्मी भल्ला आदि थे।
No comments:
Post a Comment