रिपोर्ट- शिवम सविता
बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा 17 वॉ बाबा रामदेव महोत्सव निर्माणाधीन बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा धाम मेनावती मार्ग सिंहपुर चौराहा 8 सितंबर दिन रविवार को सुबह 11 बजे से ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।रामदेवरा धाम बिठूर में बाबा का भव्य दरबार सजा या जाएगा तथा ऐसाप्रतीत होगा जैसे हम साक्षात बाबा के धाम रामदेवरा में उपस्थित है। 17 वें बाबा रामदेव महोत्सव में बाबा का साक्षात दरबार अखंड ज्योति छप्पन भोग के साथ बाबा का जम्मा जागरण होगा तथा रामदेव के अवतरण तथा बाबा द्वारा भक्तों को दिखाए गए चमत्कारों का सजीव चरित्र चित्रण, नृत्य नाटिका के माध्यम से किया जाएगा रामसापीर का जम्मा जागरण हैदराबाद से आए सुशील गोपाल बजाज द्वारा किया जाएगा एवं कानपुर के कुमार संदीपएंड पार्टी द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। मुख्य रुप से उपस्थित किशन लखोटिया, टीकम चंद सेठिया, शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू, आनंद मोदी, किशन लखोटिया, पारस जैन आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment