रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
रोटरी क्लब कानपुर हेरिटेज एवं रोटरी क्लब कानपुर सिविल लाइंस स्थित सभागार में एक दिन शिक्षकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद, महिलाओं के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करते हुए। पर्यावरण जागरूकता अभियान के माध्यम से डीजीपीजी कॉलेज के रसायन विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता विभागाध्यक्ष डॉ रचना श्रीवास्तव एवं डॉ अर्चना दीक्षित को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन लोगों ने पर्यावरण संरक्षण पर जगह जगह जा कर संगोष्ठी के माध्यम लोगों को जागरूक किया। ये शिक्षा की दशा में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती हैं। पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल पर भी क्षत्राओ को विशेष सहयोग करते है।सही मायने में शिक्षा की दिशा में शिक्षक होने का दायित्त्व निभा रहे हैं। समाज को सही दिशा देने के लिए ऐसे ही शिक्षकों की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने डॉ अर्चना दीक्षित एवं विभागाध्यक्ष डॉ रचना प्रकाश को बधाई दी ।दूसरे दिन कॉलेज में रसायन विज्ञान की छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment