ब्यूरो रिपोर्ट
डीएवी कॉलेज के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शताब्दी वर्ष में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ शिवकुमार प्रो. केमिकल इंजीनियरिंग आईआईटी रहे। उन्होंने महत्वपूर्ण विषय नैनो साइंस एंड नैनो स्मार्ट मेटि्कल एंड एप्लीकेशन विषय पर एक व्याख्यान दिया।उन्होंने बताया कि जब हम पदार्थ को छोटे छोटे टुकड़ों में करते जाते हैं तो उसका गुण बदलता जाता है। 1- 100 एमएम रेंज कण नैनो मेटि्कल कहलाता है। मानो शरीर में डीएनए का साजिश से थोड़ा और छोटा होता है उन्होंने नेनो साइंस का उपयोग नेनो रोड नेनो वायर वाटर फिल्ट्रेशन वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट मोबाइल बैटरी इत्यादि में बताया। नैनों मेटि्कल आधारित टारगेट ड्रग डिलीवरी को अपना घर आवश्यक दवा की मात्रा को घटाया जा सकता है। एवं शरीर के अन्य भागों की स्वस्थ कोशिका को दवा के अनावश्यक नुकसान से बचाया भी जा सकता है। नैनो मेटि्कल बेस्ड सुपर कप्लिकेटर बनाकर हईड्ट इलेक्ट्रिकल वाइसिकल बनाई जा सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्य एवं विभाग अध्यक्ष डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए एवं स्नातक तथा स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment