ब्यूरो रिपोर्ट
टैली सॉल्यूशंस, देश के अग्रणी बिजनेस सॉफ्टवेयर प्रदाता, उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी बिजनेस वृद्धि यात्रा लेकर पहुंचा है। कानपुर केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटीज प्रोजेक्ट के लिए चुनिंदा शहरों में से एक है और यहां कई छोटे पैमाने के व्यावसाय मौजूद हैं। शहर में विभिन्न छोटे उद्योग हैं जिनकी आकार अलग-अलग है। इसने धीरे-धीरे वृद्धि की है और अधिकांश का टर्नओवर 100 है। टैली की इस बिजनेस वृद्धि यात्रा में इन व्यावसायों के मालिकों से जुड़ने पर फोकस किया जाएगा। साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि वित्तीय प्रबंधन में टेक्नोलॉजी किस तरह मुख्य भूमिका अदा कर सकती है। कानपुर में बिजनेस वृद्धि यात्रा के दौरान अवनीश श्रीवास्तव, रीजनल सेल्स मैनेजर, टैली सॉल्यूशंस ने कहा, “उत्तर प्रदेश और खासतौर से कानपुर क्षेत्र चमड़े और चमड़े से बने सामानों, इंजीनियरिंग सामानों, रसायनों, प्लास्टिक्स, कपड़े आदि के लिए मशहूर है। यह क्षेत्र भारत के निर्यात और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।हालांकि, राज्य में बदलते डिजिटल पारितंत्र के साथ कदमताल करने का अभाव है। टैली में हमारा प्रयासजानकारी एवं रिपोर्ट के साथ उनका सहयोग करना है जिससे उन्हें महत्वपूर्ण कारोबारी निर्णय आसानी से लेने में मदद मिलेगी। इस दिशामें पहला कदम वृद्धि के प्रमुख लिवर्सकी पहचान करना हैं।
No comments:
Post a Comment