रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को आईजी मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। सपा विधायक ने कलक्टरगंज पुलिस पर निर्दोष नाबालिग, गरीब दलित लड़के अमन व उसके रिश्तेदार करन जिन दोनों पर कोई भी पूर्व में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है,पैसे न दे पाने पर फर्जी हाफ एनकाउंटर का आरोप लगाया है। वही दूसरी तरफ ऐसे संदिग्ध चेन लुटेरे जिनको पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौपा उनका भी दो दिन बाद फर्जी हाफ एनकाउंटर कर दिया। सपा विधायक ने आईजी से इस मामले में निष्पक्ष जाँच व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कुतुबुद्दीन मंसूरी,चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह,मो हसन रूमी,पार्षद अभिषेक गुप्ता,सौरभ शुक्ला,कृपाशंकर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment