नर्वल तहसील के ग्राम नर्वल के गणेश सेवा आश्रम के मा काली मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष तृतीय दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आचार्य शंकर पंडित जी , ग्रीश पंडित जी द्वारा आरती और पूजन श्री रामविलास अवस्थी जी अपनी धर्म पत्नी जी के साथ बहुत ही सुंदर तरह से पूजन को संपन्न किया! मंदिर प्रांगण से महिलाये एवम बालिकाओ ने 111 कलश के साथ पूरे गावँ की शोभा यात्रा निकाली । जिसमें गांव के लोगो ने अपनी छतों से फूलों की वर्षा कर माता रानी का स्वागत किया जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग और आस पास के गावँ के लोगो भी भारी संख्या में मौजूद रहे शोभा यात्रा के रास्ते मे मा रावलदेवी में माँ रावल देवी गणेश सेवा समिति के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था मंदिर प्रांगड़ में कई गयी, एवम रास्ते मे काफी जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी प्रांगण में उपस्थित मा काली सेवा समिति के उपस्थित, जे. न मिश्रा ( गुरु जी), नंद किशोर शुक्ल , गौरव ठाकुर, प्रेम नारायण गुप्ता सचिन गुप्ता,अनुज साहू, मनोज यादव, कौशल सैनी, सचिन सैनी, आदि कमेटी सदस्य एवम भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे!
Monday, September 30, 2019
सरसौल : मां काली मंदिर में तृतीय दुर्गा पूजा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
नर्वल तहसील के ग्राम नर्वल के गणेश सेवा आश्रम के मा काली मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष तृतीय दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आचार्य शंकर पंडित जी , ग्रीश पंडित जी द्वारा आरती और पूजन श्री रामविलास अवस्थी जी अपनी धर्म पत्नी जी के साथ बहुत ही सुंदर तरह से पूजन को संपन्न किया! मंदिर प्रांगण से महिलाये एवम बालिकाओ ने 111 कलश के साथ पूरे गावँ की शोभा यात्रा निकाली । जिसमें गांव के लोगो ने अपनी छतों से फूलों की वर्षा कर माता रानी का स्वागत किया जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग और आस पास के गावँ के लोगो भी भारी संख्या में मौजूद रहे शोभा यात्रा के रास्ते मे मा रावलदेवी में माँ रावल देवी गणेश सेवा समिति के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था मंदिर प्रांगड़ में कई गयी, एवम रास्ते मे काफी जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी प्रांगण में उपस्थित मा काली सेवा समिति के उपस्थित, जे. न मिश्रा ( गुरु जी), नंद किशोर शुक्ल , गौरव ठाकुर, प्रेम नारायण गुप्ता सचिन गुप्ता,अनुज साहू, मनोज यादव, कौशल सैनी, सचिन सैनी, आदि कमेटी सदस्य एवम भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे!
सरसौल : मां काली मंदिर में तृतीय दुर्गा पूजा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
Reviewed by 1
on
September 30, 2019
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment