रिपोर्ट- शिवम सविता
दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में विगत तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार मो इशहाक द्वारा संचालित नाइफ पेंटिंग पर राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर वर्कशॉप ऑन नाइफ़ पेंटिंग छात्राओं द्वारा बनाई गई। पेंटिंग का उद्घाटन किया । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अर्चना दीक्षित ने बताया कि उद्घाटन दयानंद शिक्षण संस्थान की प्रबंध समिति की वरिष्ठ सदस्या डॉ कुमकुम स्वरूप ने किया। उद्घाटन अवसर पर डॉ कुमकुम स्वरूप ने छात्राओं द्वारा बनाई गई नाइफ़ पेंटिंग्स की सराहना की । मो इशहाक ने छात्राओं के समक्ष नाइफ़ के द्वारा पेंटिंग बनाकर प्रदर्शन किया। चित्र बनाने की बारीकियां और तकनीक सिखाई । ब्रश के स्थान पर नाइफ का उपयोग अभूतपूर्व है ।कार्यशाला में देश भर से आए हुए कई शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें चित्रकूट स्थित दिव्यांग बच्चों की यूनिवर्सिटी के छात्र राजस्थान एवं तमिलनाडु से आए हुए छात्र उपस्थित रहे। उद्दघाटन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना सिंह, डॉ पूर्णिमा तिवारी, डॉ शुभम शिवा, डॉ नीता शुक्ला, चीफ प्रॉक्टर डॉ अर्चना वर्मा, डॉ निवेदिता टंडन , डॉ वंदना शर्मा डॉ अर्चना श्रीवास्तव डॉ रचना प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ अंजली श्रीवास्तव, डॉक्टर पूजा श्रीवास्तव ,रश्मि बाजपेई आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन विभाग अध्यक्ष डॉ शुभम शिवा ने किया।
No comments:
Post a Comment