महिलाओं द्वारा गठित लीला जनकल्याण समिति द्वारा नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज, तिलक नगर में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन एवं पंखो की व्यवस्था की गयी। इस संस्था से कई समाजसेवी व व्यापारी महिलाएं जुड़ी हुयी हैं। जो प्रत्येक माह अपनी आय का कुछ हिस्सा दान देती है, जो गरीब व जरूरतमदों के काम आ सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुलिका बाजपेयी, डॉ भीमूती तृप्ति गुप्ता (फिजीशियन) थी। जिन्होने बालिकाओं व शिक्षिकाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, सचिव शिल्पी सिंघानिया कोषाध्यक्ष मिनी गुप्ता, अन्य सदस्य सुमन गुप्ता, रीतू गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, सोनू शुक्ला तथा अंजली अग्रवाल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment