रिपोर्ट- शिवम सविता
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर की जिला कार्यकारिणी/ विधानसभा /वार्ड एवं ब्लाक के पदाधिकारियों की बैठक आज जीटी रोड स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजेश गुप्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव मोहन सिंह चंदेल ने की व बैठक का संचालन जिला प्रमुख महासचिव /मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता सचिन वोहरा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कानपुर नगर (ग्रामीण) संगठन के प्रभारी शैलेंद्र राजेश गुप्ता ने कहा की दिनांक 18 सितंबर 2019 को भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिला प्रशासन से वार्ता के बाद जगह सुनिश्चित की जाएगी ।कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया की हर पदाधिकारी कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को अपने साथ में लेकर के आएगा । इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी भाग लेंगे । सभी फ्रंटल संगठन जिसमें यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा, महिला सभा, अनुसूचित जाति - जनजाति प्रकोष्ठ , विधि प्रकोष्ठ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, ब्राह्मण सभा , छात्र सभा सहित सभी प्रकोष्ठ अपना अपना साथियों के साथ धरना सफल करने हेतु योगदान करेंगे। प्रसपा कानपुर नगर (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष शिव मोहन सिंह चंदेल ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों के समक्ष राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव आदित्य यादव के द्वारा घोषित जिले के 9 पदाधिकारियों के नाम घोषित किए। यह पदाधिकारी उन पदाधिकारियों के स्थान पर लाए गए हैं जिनको अनुशासनहीनता के कारण व पार्टी छोड़ जाने के कारण उन के रिक्त पदों पर समायोजित किया गया है । बैठक में प्रमुख रूप से राजू ठाकुर,अरुण यादव,अर्जुन भदौरिया,अमित यादव,महेंद्र तोमर,नरेश चौहान,राजू खन्ना,सुशील मिश्रा,राकेश प्रजापति,मो.शमीम मंसूरी आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment