रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव से मुलाकात कर उनको सुरक्षा सम्बंधित माँगपत्र सौंपा और यातायात व्यवस्था में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसएसपी से कहा की त्यौहार के वक़्त अपराध पे लगाम लगाने के लिए ज़्यादा ध्यान की ज़रूरत है क्योंकि इस वक़्त नकदी का चलन ज़्यादा होता है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की साइबर क्राइम,माल लेकर पैसा हड़पने,चेन स्नैचिंग की शिकायत पर पुलिस विशेष ध्यान दे।इस मामलों में।व्यापारियों को सबसे ज़्यादा संरक्षण की ज़रूरत है।यातायात व्यवस्था में व्यापारी समाज पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करता है बस पुलिस को मानवीय आचरण रखने की ज़रूरत है।यातायात चेकिंग निष्पक्ष हो और हेलमेट से ज़्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो इस बात की मांग की गई।इस मौके पे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, हरप्रीत सिंह बब्बर, संजय बिस्वारी, विनय कुमार, जीतेन्द्र जायसवाल, पूजा बंसल, उपेन्द्र दुबे,बॉबी सिंह, दीपक सविता, हरिओम शर्मा,दविंदर सिंह,जसजीत सिंह,अंकुर गुप्ता,मो शादाब, आदि थे।
No comments:
Post a Comment