ब्यूरो रिपोर्ट
बौद्ध उपासक संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में बड़ा चौराहा राम आसरे पाक स्थित पुलिस उत्पीड़न की विरोध में धरना का आयोजन किया गया। आरोप लगाते हुए शाकिर अली उस्मान ने बताया कि सुरजन सिंह का पुरवा बंजारों का गांव है। वफा करके जीवन यापन करते हैं। रणवीर सिंह व गोकुल सिंह पुत्र सुरजन सिंह ने अपनी जमीन पर एक मंदिर बना है ये मंदिर बड़ा प्राचीन है। मंदिर के बगल में असामाजिक तत्वों ने पुलिस की सांठ गांठ से अवैध शराब का ठेका खोल दिया है। जब यह परिवार विरोध करता है तो गुंडे इन पर हमला करते हैं। घाटमपुर में स्थिति यह है कि अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ पूरी गुंडई के साथ उसका उत्पीड़न किया जाता है। पीड़ित परिवार डर के साए में जी रहा है। पीड़ित परिवार अगर घाटमपुर थाने न्याय लिए जाता है तो पुलिस उसको भगा देती। इस संबंध में धरने के माध्यम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। मुख्य रुप से उपस्थित शाकिर अली उस्मानी, के नाथ, सुरजन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment