कानपुर।रेनबो शिक्षा समिति के तत्वाधान में रेनबो डांस स्टूडियो मे डांस पर एक कार्यशाला का आयोजन आज हो रहा है जिसमें इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर निबल फंक बच्चों को डांस के टिप्स देंगे इसके अलावा डांस कंपटीशन में जज की भूमिका भी निभाएंगे इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शालिनी भट्ट ने बताया कि इंस्टीट्यूट के बच्चों का सौभाग्य है कि इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर निबल फंक बच्चों को डांस के टिप्स देंगे निबल फंक इस क्षेत्र के ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर हैं इसके अलावा 13 अगस्त को रैंबो शिक्षा समिति द्वारा सुभाष पब्लिक स्कूल तथा साकेत नगर स्थित होटल मंदाकिनी रायल एक और कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें नेशनल डांस कोरियोग्राफर आर्यन पात्रा बच्चों को डांस के टिप्स सिखाएंगे इंस्टीट्यूट में समय-समय पर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के डांस कोरियोग्राफर बच्चों को टिप्स देते रहते हैं हमारा उद्देश्य हमारे यहां आने वाले बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है प्रेस वार्ता में राघव विश्वकर्मा मोनिका रोहित वैशाली उपमा मेघा सुचित्रा अमन गौरव मैक्स विशु राहुल और शक्ति सिंह सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे ।
Saturday, August 10, 2019
कानपुर : इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर निबल फंक देंगे डांस के टिप्स'''''''''''''''''
कानपुर।रेनबो शिक्षा समिति के तत्वाधान में रेनबो डांस स्टूडियो मे डांस पर एक कार्यशाला का आयोजन आज हो रहा है जिसमें इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर निबल फंक बच्चों को डांस के टिप्स देंगे इसके अलावा डांस कंपटीशन में जज की भूमिका भी निभाएंगे इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शालिनी भट्ट ने बताया कि इंस्टीट्यूट के बच्चों का सौभाग्य है कि इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर निबल फंक बच्चों को डांस के टिप्स देंगे निबल फंक इस क्षेत्र के ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर हैं इसके अलावा 13 अगस्त को रैंबो शिक्षा समिति द्वारा सुभाष पब्लिक स्कूल तथा साकेत नगर स्थित होटल मंदाकिनी रायल एक और कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें नेशनल डांस कोरियोग्राफर आर्यन पात्रा बच्चों को डांस के टिप्स सिखाएंगे इंस्टीट्यूट में समय-समय पर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के डांस कोरियोग्राफर बच्चों को टिप्स देते रहते हैं हमारा उद्देश्य हमारे यहां आने वाले बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है प्रेस वार्ता में राघव विश्वकर्मा मोनिका रोहित वैशाली उपमा मेघा सुचित्रा अमन गौरव मैक्स विशु राहुल और शक्ति सिंह सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे ।
कानपुर : इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर निबल फंक देंगे डांस के टिप्स'''''''''''''''''
Reviewed by ADMIN
on
August 10, 2019
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment