नर्वल तहसील सभागार में सी एस सी ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक व मास्टर ट्रेनर ने जनपद में होने वाली सांतवी आर्थिक गणना के तहत पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया l प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला सांख्यकिय अधिकारी (NSSO) ए के मिश्रा ने किया l प्रशिक्षण में जिला प्रबंधक संदीप आर नाईक ने कार्यशाला में उपस्थित वी एल ई सुपरवाइजरों एवम् गणनाकारों को सांतवी आर्थिक गणना का प्रशिक्षण दिया। सभी को बताया गया कि अब कि बार सातवीं आर्थिक गणना मोबाईल ऐप के माध्यम से की जाएगी। जिसमें की पूरा डाटा पूरी तरह से एक जगह स्टोर होकर सुरक्षित एवम् गोपनीय रखा जायेगा l सी एस सी केन्द्र संचालक पर्यवेक्षकों की भूमिका निभाएंगे एवम् उनके द्वारा जोड़ गए गणनाकार घर घर जाकर परिवारों की आर्थिक गणना का कार्य करेंगे। इस कार्यशाला में सी एस सी वी एल, रामशंकर, हिमान्शु, शिवशंकर लाल, राजेश त्रिपाठी, रुद्रराम, अजय पांडेय, राजकिशोर, भोला, उमेश सहित सभी सीएससी वी एल ई केन्द्र संचालक एवं उनके गणनकारो ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट- हिमांशु मिश्रा
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment