जनपद फतेहपुर के छिवली गाँव मे बच्चो ने नृत्य करके गाँव को बना दिया मथुरा धाम बच्चो के इस नृत्य से गूंज उठी धरती बताते चले कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गाँव के सभी लोग मिलकर पुलमती मन्दिर को सजाया गया और उस गाँव को मथुरा की पवन नगरी बना दिया। जिसमे आपको बता दे है कि भगवान कृष्ण ने कारागार में जन्म लिया था उसी के पवनाव अवसर को देखते हुए आज सुबह से मन्दिर तथा कुछ गाँव की पवन नगरी को साफ - सफाई कर सजाया गया और मंदिर को भव्य रूप से सजाया दिया गया जिसमें रात्रि 8:00बजे से भगवान कृष्ण के जन्म के समय रात्रि 12:00 बजे तक सांकृतिक कार्यक्रम भी किया जायेगा। जिसमे से बच्चों उनके साथ कई ग्रामीण ने सांकृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज फतेहपुर
No comments:
Post a Comment