उत्तर प्रदेश से प्रदूषण को मुक्त कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने कल 9 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुंभ का कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधेरोपित किए गए। सरकार के संदेश को जनपद कुशीनगर में जमीनी हकीकत दिलाने के लिये बेताब पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने जनपद वासियो से एक अपील की है उन्होंने अपने संदेश में कहा है की कुशीनगर में भी काफी संख्या में पौधारोपण किया गया है। जनपद पुलिस लाइन्स, पुलिस कार्यालय, समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय, समस्त थाना परिसर में बृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जन सामान्य से भी आह्वान किया है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः समस्त जनपद वासी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी अधिक से अधिक अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने-अपने घर, घरों के आसपास, स्कूल कॉलेजों में, पार्कों में, अपने खेतों एवं ग्रामों में अधिक से अधिक पौधा रोपित करते हुए इस अच्छे कार्य में सहभागी बने ताकि जनपद कुशीनगर तथा प्रदेश के पर्यावरण को शुध्द बनाने में सभी नागरिकों की सहभागिता दर्ज हो सके और सभी को शुद्ध पर्यावरण उपलब्ध हो सके।
रिपोर्ट- आर के विश्वकर्मा
नेशनल आवाज़ कुशीनगर
No comments:
Post a Comment