जनपद फतेहपुर में 73 स्वतंत्रा दिवस के पावन अवसर पर रेवाड़ी क्षेत्र के सभी युवाओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया सबसे पहले रेवाड़ी चौराहे में झंडा लोहढ़ हुआ इसके बाद तिरंगा यात्रा ग्राम रेवाड़ी चौराहे से प्रारंभ हुई यात्रा रेवाड़ी से चलकर मलवा सौरा क्षेत्र तक निकली गयी फिर इसके बाद है वहां से मुरादीपुर के लिए तिरंगा यात्रा प्रस्थान किया मुरादीपुर के समीप बसे फसियाबाद शहीद स्थल पर सभी युवाओं ने शहीदों को पुष्पांजलित अर्पित किया शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वहां से तिरंगा यात्रा मौहर चौडगरा होते हुए फिर वहां से वापसी फतियाबाद शाहिद स्तर पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया इस मौके पर अजीत सैनी तेजू सिंह,प्रभात कछवाह,शैलेन्द्र सिंह,रिंकू परिहार, शिवाकांत तिवारी,अतेंद्र सिंह,सूरज राठी,शिवम पाण्डे, जैकी सिंह,मोनू अग्निहोत्री,गोलू अग्निहोत्री आदि युवा मौजूद रहे।।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment